Today, we are sharing Akshar Patel ki jivani in Hindi. This post will be very helpful for those who are looking information about Akshar Patel in Hindi. The Jivani of Akshar Patel is very simple and the very easy words are used in this biography. The level of this biography of Akshar Patel is medium, so anyone can read/write about Akshar Patel. The Jivani of Akshar Patel in Hindi is contains all information
Akshar Patel par Jivani Hindi mein
अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेट टीम और दुनिया के एक उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफी कम समय में भारतीय क्रिकेट टीम में एक अलग पहचान बनाई है। हम आपको अक्षर पटेल के जीवनी के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे जैसे उम्र, भाई, बहन, पत्नी, माता, पिता, संपत्ति चलिए जानते हैं इनके बारे में।
अक्षर पटेल का जन्म और प्रारंभिक जीवन: अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को नडियाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेश पटेल और माता का नाम प्रीतिबेन पटेल है। उनके बारे में कहा जाता है कि अक्षर पटेल कभी भी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे बल्कि वह मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन क्रिकेटर बन गए।
अक्षर पटेल के नाम में गड़बड़ी कैसे हुई: अक्षर पटेल इनका नाम स्कूल में की गई गड़बड़ी के कारण पड़ा। दरअसल जब यह स्कूल में अपना सर्टिफिकेट लाने के लिए गए तो स्कूल के प्रिंसिपल ने सर्टिफिकेट में Akshar जगह Axar लिख दिया। तभी से इनका नाम अक्षर पड़ गया।
अक्षर पटेल की शिक्षा दीक्षा: अक्षर पटेल ने धर्म सिंह देसाई विश्वविधालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अपना दाखिल करवाया था। लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दिया।
अक्षर पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर: 22 फ़रवरी 2012 को, अक्षर ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट-ए-क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। 02 नवम्बर 2012 को अक्षर रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट का करियर शुरू किया।
अक्षर पटेल का आईपीएल करियर: अक्षर पटेल को 2013 में मुंबई इंडियंस टीम के द्वारा खरीदा गया लेकिन उस सीजन में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा खरीदा गया। 2019 तक पंजाब किंग्स इलेवन टीम के साथ जुड़े रहे। इसके बाद 2019 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल की तरफ से आईपीएल मैच खेला। अब तक कई आईपीएल में अक्षर पटेल ने क्रिकेट मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने कुल 101 विकेट चटकाए हैं।
अक्षर पटेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर : 2014 में बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में सम्मिलित किया गया और उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में 1 विकेट चटकाया था। इसके अलावा 2015 के T20 वर्ल्ड कप में टीम का सदस्य बनाया गया था। इन्होने अपना पहला t20 मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था 2019 में जब विश्व कप की टीम का सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हुआ।
इनमें इन्हें स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर सम्मिलित किया गया। 2021 को इंग्लैंड टेस्ट मैच सीरीज के लिए इन्हें टीम में जगह दी गई। इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला उस मैच में उन्होंने 5 विकेट गिराये वह टेस्ट मैच के इतिहास में भारत के नौवें ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा भारत के पहले ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने अपने पहले मैच में ही प्रथम 5 विकेट चटकाए थे। 2021 न्यूजीलैंड इंडिया वनडे सीरीज के लिए इंडिया टीम में सम्मिलित किया गया।
अक्षर पटेल के कुल संपत्ति:
- सैलरी - 5 करोड़।
- नेट वर्थ - $5 million ( भारतीय रुपए में ) लगभग 35 करोड़।
F.A.Q ( अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल )
- अक्षर पटेल कौन है ?
- अक्षर पटेल के पिता का क्या नाम है ?
- अक्षर पटेल का जन्म कब और कहा हुआ था ?
- अक्षर पटेल की सैलरी कितनी है ?
अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेट टीम और दुनिया के एक उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं।
अक्षर पटेल के पिता का नाम राजेश पटेल और माता का नाम प्रीतिबेन पटेल है।
अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को नडियाद, गुजरात में हुआ था।
अक्षर पटेल की सैलरी लगभग 5 करोड़ प्रति वर्ष है।
People likes to read the Jivani of Akshar Patel in Hindi. I have cover all information about Akshar Patel. If you liked this article, then please comment below and tell us how you liked it. We use your comments to further improve our service. We hope you have got some learning on the above subject that was Akshar Patel ki jivani in Hindi. You can also visit my YouTube channel which is https://www.youtube.com/synctechlearn.You can also follow us on Facebook at https://www.facebook.com/synctechlearn.
Post a Comment