[ 800 शब्द ] Biography of Surya Kumar Yadav in Hindi - सूर्य कुमार यादव की जीवनी

Today, we are sharing Surya Kumar Yadav ki jivani in Hindi. This post will be very helpful for those who are looking information about Surya Kumar Yadav in Hindi. The Jivani of Surya Kumar Yadav is very simple and the very easy words are used in this biography. The level of this biography of Surya Kumar Yadav is medium, so anyone can read/write about Surya Kumar Yadav. The Jivani of Surya Kumar Yadav in Hindi is contains all information



essay on surya kumar yadav in hindi

Surya Kumar Yadav par nibandh Hindi mein

दोस्तों अगर आप सूर्यकुमार यादव के जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पे आ गए हैं। क्योंकि आज हम आपको सूर्यकुमार यादव के जीवन से जुड़े हुए सभी प्रकार की जानकारी जैसे उम्र, भाई, बहन, पत्नी, माता, पिता, संपत्ति इत्यादि अगर आप भी जानना चाहते हैं। सूर्यकुमार यादव के जीवन के बारे में तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े, चलिए जानते हैं-


सूर्या कुमार यादव जन्म और प्रारंभिक जीवन: सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता और माता का नाम अशोक कुमार यादव और स्वप्ना यादव है। ऐसा कहा जाता है कि बचपन काल से ही सूर्यकुमार को क्रिकेट और बैडमिंटन खेलना बहुत ज्यादा पसंद था। बचपन में सूर्यकुमार यादव अपने मोहल्ले की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे। बचपन में वो काफी अच्छा क्रिकेट खेलते थे जिसके बाद उनके पिता ने उनके प्रतिभा को पहचाना और सूर्यकुमार यादव को 10 साल की उम्र में अणुशक्ति नगर मे स्थिति क्रिकेट शिविर में एडमिशन करा दिया।


सूर्यकुमार यादव एल्फ वेंगसरकर अकादमी द्वारा आयोजित आयु वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। जहां पर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव के चाचा भी क्रिकेट के कोच रह चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई में स्थित वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी में अपने जीवन का पहला क्रिकेट प्रशिक्षण अभ्यास किया।


सूर्यकुमार यादव की शिक्षा: उन्होंने अपने शुरुआती स्कूल की पढाई एटॉमिक एनर्जी जूनियर कॉलेज से प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज में दाखिला लिया जहां पर उन्होंने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। सूर्यकुमार यादव की पत्नी: सूर्यकुमार यादव ने 7 सितंबर 2016 को देवीशा शेट्टी शादी किया था उनकी पत्नी एक डांस कोच है।


सूर्यकुमार यादव का घरेलू क्रिकेट कैरियर: सूर्य कुमार यादव ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत रणजी ट्रॉफी के साथ शुरू की। उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 73 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से पहली पारी में 50 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाज थे। 2008 में उन्हें देवघर ट्रॉफी के मैच में ट्रॉफी के लिए भारत की सी टीम मे सम्मिलित किया गया । फिर अक्टूबर 2019 में, उन्हें देवधर की 2020 ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम में शामिल किया गया।


सूर्यकुमार यादव का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर: डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसके बाद उनका चयन अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ। फरवरी 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था। 14 मार्च 2021 उन्होंने अपना पहला t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला। लेकिन उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और फिर इस सीरीज के चौथे मैच में उन्हें पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला जो मैच 18 मार्च 2022 को खेला गया था।


उस मैच में उन्होंने 50 रन बनाए थे उसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इंग्लैंड के एकदिवसीय मैचों की टीम घोषित की गई। जिनमें उनका नाम भी था लेकिन उस सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला इसके बाद उन्हें श्रीलंका के साथ श्रृंखला के लिए भारत के ODI और T20 टीम में जगह मिली।


18 जुलाई 2022 को सूर्य कुमार यादव ने अपना पहला वनडे मैच खेला और इस मैच में उन्होंने 50 रन बनाए इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में जिन जिन टीमों के साथ मैच खेला उन सभी टीमों में इनको सम्मिलित किया गया।


सूर्यकुमार यादव का आईपीएल करियर: इन्होने IPL में करियर की शुरुआत मुंबई इंडियन टीम के साथ किए। लेकिन एक मैच उन्होंने उस सीजन में खेला और उसके बाद उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला। इसके बाद जब आईपीएल के दूसरे सीजन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा 2014 में खरीदा गया।


साल 2015 में ईडन गार्डन में मुंबई नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ उसमें इसमें उन्होंने अच्छी खासी पारी खेली और 46 रन बनाए उनके प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के मैनेजमेंट टीम ने उन्हें टीम का उप कप्तान बना दिया। वह उप कप्तान के तौर पर टीम की तरफ से नियमित रूप से खेलने लगे 2018 में मुंबई इंडियंस ने हमें दोबारा से आठ करोड़ में खरीदा और उस सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियन की तरफ से सभी मैच खेले और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। 2018 के आईपीएल सीजन में उन्होंने मुंबई की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए।


सूर्यकुमार यादव की संपत्ति : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्य कुमार के पास 28 करोड से लेकर 30 करोड़ के बीच संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां और कीमती घड़िया भी है।





F.A.Q ( अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल )

  1. सूर्या कुमार यादव कौन है?
  2. सूर्या कुमार यादव एक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है।

  3. सूर्या कुमार यादव का जन्म कब और कहा हुआ था ?
  4. सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था।

  5. सूर्या कुमार यादव के पिता का क्या नाम है ?
  6. इनके पिता और माता का नाम अशोक कुमार यादव और स्वप्ना यादव है।

  7. सूर्या कुमार यादव की नेट वर्थ क्या है ?
  8. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्य कुमार के पास 28 करोड से लेकर 30 करोड़ के बीच संपत्ति है।


People likes to read the Jivani of Surya Kumar Yadav in Hindi. I have cover all information about Surya Kumar Yadav. If you liked this article, then please comment below and tell us how you liked it. We use your comments to further improve our service. We hope you have got some learning on the above subject that was Surya Kumar Yadav ki jivani in Hindi. You can also visit my YouTube channel which is https://www.youtube.com/synctechlearn.You can also follow us on Facebook at https://www.facebook.com/synctechlearn.

Post a Comment

Previous Post Next Post