Today in this post we are sharing a simple Essay on Corona Virus in Hindi. This essay can help the students who are looking for a short Essay on Corona Virus in Hindi. This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic.



Essay on Corona Virus

कोरोना एक वायरस है जिसे WHO(विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा महामारी घोषित कर दिया गया है। कोरोना वायरस बहुत ही सूक्ष्म है जिसे नंगे आँखों से देखा नहीं जा सकता है। लेकिन इसका प्रभाव बहुत ही खतरनाक है। ये वायरस पुरे दुनिया में बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है। इस वायरस से प्रभावित होकर पूरे दुनिया में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जुकाम से लेकर साँस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएँ हो सकती है। यह वायरस बिलकुल नया है इससे पहले इसे कभी नहीं देखा गया था। इसके नये होने के कारण ही इसका नाम "नावेल कोरोना वायरस " रखा गया।

इस वायरस के संक्रमण से जो बीमारी होती है उसका नाम "COVID-19" रखा गया। "COVID-19" होने पर पहले बुखार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है। इस वायरस का संक्रमण चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ था। और 3 महीने के भीतर ये पुरे दुनिया में फैल गया। वायरस का पता लगने के चार महीने तक इस वायरस के संक्रमण को रोकने वाला कोई दवा नहीं बना है। जिसके कारण इस वायरस को फैलने से रोकना काफी मुश्किल हो गया है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

यह वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों(Droplets) के ज़रिए फैलते हैं। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। इसके बचाव के लिए WHO(विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कुछ गाइड लाइन जारी किये है। जिसमे बताया गया है की लोगो से दुरी बनाये रखे, खांसते या छींकते समय मुंह पर रुमाल या टिस्यू पेपर का इस्तेमाल करे, अपने हाथ को साबुन से ठीक से धोये, इत्यादि। हमारे देश भारत में भी इस वायरस का संक्रमण आ गया है। जिसे फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पूरी तरह से लोंक डाउन तथा कर्फु जैसे कदम उठाने पड़े है। हमें ऐसे आपातकाल में अपने सरकार द्वारा दिए गये दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए।


If you like this essay, please comment below. You can also visit my YouTube channel that is https://www.youtube.com/synctechlearn.
You can also follow us on Facebook https://www.facebook.com/synctechlearn.

4 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post